Thursday, April 17, 2025

जल संरक्षण दिवस की शपथ

"मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जल का सदुपयोग करूंगा/करूंगी।

मैं हर दिन पानी बचाने का प्रयास करूंगा/करूंगी।

मैं दूसरों को भी जल संरक्षण के लिए जागरूक करूंगा/करूंगी।

मैं पानी की हर बूँद की कीमत समझूंगा/समझूंगी और उसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा/दूंगी।

स्वच्छ और सुरक्षित जल ही हमारे जीवन का आधार है —

आइए, हम सब मिलकर जल संरक्षण का संकल्प लें!

 

No comments:

Post a Comment